डायरेक्ट सेल्लिंग प्रोफेशनल के लिए मह्तवपूर्ण टिप्स !

एक डायरेक्ट प्रोफेशनल के तौर पर कैसे बनाये एक सशक्त टीम। आपकी सफलता में टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार होता है, यह सभी डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसहियो के लिए मुलभुत रूप से अनिवार्या है। यदि आपके सपने बड़े है तो आपके पास बड़ी जरुरी है। टीम वास्तव में एक प्रकार की भीड़ ही होती है पर व्यवस्थित तथा कुछ खास नियमो का अनुसरण करनी वाली होती है। ध्यान रहे यदि आपकी टीम व्यवस्थित नहीं है तो वह केवल भीड़ के सिवा कुछ नहीं है। "जिस तरह से आप अपनी टीम को देखते है, आप उसके साथ वैसा ही व्यवहार करते है , और जैसा व्यवहार आप अपनी टीम के सात करते है देर सवेर आपकी टीम वैसे ही जाती है" सुरुवात में लोग आपके साथ भीड़ के रूप में ही जुड़ते है पर एक डायरेक्ट सेलिग प्रोफेशनल होने के नाते यह कर्तव्य बनता है आप अपनी टीम के लोगो का के लोगो का एक एक लक्ष्य निर्धारित करे तथा उनके लक्ष्य को अपने तथा अपनी संस्था के मिशन से सम्बंदित कराये। एक टीम में बहुत शरीर हो सकते है पर उनका दिमाग एक होना चाहिए, लक्ष्य एक होना चाहिए, सभी एक ही प्रकार के नियमो का पालन करने वाले होने चाहिए। परन्तु दुर्भ